जल जीवन मिशन का बुरा हाल, ग्रामीणों ने रोका काम, गुणत्ताविहींन कार्य पर सवाल

![]() |
चन्द्रकान्त पारगीर
25 April 2023 11:49 AM IST
Updated: 25 April 2023 11:55 AM IST
|
कोरिया जिले में जलजीवन मिशन का बुरा हाल है, रविवार को दूरस्थ क्षेत्र रामगढ़ में ग्रामीणांे ने काम कर रहे ठेकेदार का अधिकारियों के आने तक काम बंद करने को कह दिया। मानक के अनुरूप न तो पाईप लगाया जा रहा है, और ना गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। काम देखने पीएचई विभाग के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते है ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। टंकी से लेकर पाईप व सामग्री की क्वालिटी में काफी झोल है, जलजीवन मिशन अधिकारियांे और ठेकेदारों की कमाई का ब़ढा जरीया बन चुका है।
हाल बेहाल है योजना

जानकारी के अनुसार रविवार को कोरिया जिले के सोनहत तहसील के रामगढ़ के गोंडपारा मंें नल के स्ट्रेक्चर निर्माण का काम करा रहे ठेकेदार के मुंशी को ग्रामीणों ने काम बंद करने का कहा, ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हो रहा है, सिर्फ रेत की मात्रा ज्यादा है, इस कारण दो दिन पहले करवाया गया निर्माण कार्य सेट नहीं हुआ है, सीमेन्ट की मात्रा बेहद कम डाली जा रही है गोंडपारा में जलजीवन मिशन के लिए टंकी लगाई गई है, जहां 4 टंकी लगाई जानी है वहां दो ही लगाकर काम खत्म कर दिया है, टंकी के नीचे पीवीसी कनेक्टर अच्छे से नहीं जोडा गया है, जिसके सभी ज्वाईटंस् से पानी लिक हो रहा है, जिस स्थान पर टंकी लगी है उसके आसपास पाइप जगह जगह से फूट गया है जिससे पानी यहां वहां गढ्ढों मे भर गया है। बस आसपास के कुछ घरों मे पानी पहुंच रहा है। टंकी में 10 हजार लीटर पानी आता है, टंकी को भरने मंे 4 घंटे लगते है जबकि आघा घंटा में 10 हजार लीटर पानी खाली हो जाता है, पाईप की क्वालिटी ठीक नहीं है जहां 75 एमएम का पाइप लगाया जाना था वहां 63 एमएम का पाईप लगाया गया है। इस संबंध में पीएचई के कार्यपालन यंत्री सीबी सिंह का कहना है कि मै दिखवाता हूं कि आखिर रामगढ़ मंे ऐसा क्यों हुआ।
कनेक्शन में लापरवाही

रामगढ़ में जलजीवन मिशन के तहत एक घर में दो दो कनेक्शन लगा दिए गए है जो जहां घर नहीं है वहां भी स्ट्रेक्चर बना कर नल लगा दिया गया है, कई स्थान तो ऐसे है जहां घर का निर्माण अभी पूर्ण नहीं है, वर्षो से अधुरा है, वहां भी नल का स्ट्रैक्चर बना दिया गया है। मोहल्ले के सभी घरों में कनेक्शन किया गया है तो मोहल्ले के बीच में कुछ घरों का छोड दिया गया है। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण इंजीनियर इस ओर रूख नही ंकरते है और ठेकेदार अपने नीचे एक और ठेकेदार को काम बांट दिया है जिसके कारण जैसे तैसे काम निपटाया जा रहा है।
पाइप बिछाने में गडबड़ी

जलजीवन मिशन के तहत बिछाए्र गए पाईप जमीन पर बिखरे पड़े है, इसके अलावा अभी 80 प्रतिशत कनेक्शन को मुख्य टंकी से जोड़ा नहीं गया है, जिस कारण इस गर्मी में नलों में पानी नहीं आ रहा है, आनन फानन में जैेसे तैसे नल के स्टैक्चर का निर्माण करा दिया गया है। नियमानुसार एक मीटर गढ्ढा खोद कर पाईप को बिछाया जाना था परन्तु 2 फीट गढ्ढा खोद कर पाईप लाईन बिछा दी गई है जिसके कारण पाईप बाहर आ गए है और दब कर वो किसी काम के नहीं रहे है। जानकारों की माने तो जिस हिसाब से पाईप बिछाया गया पानी उसी में रह जाएगा और लोगों के घर तक उसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
क्या कहते है ग्रामीण
रामगढ़ गोंडपारा निवासी रामदीन का कहना है कि मात्र एक बोरी सीमेंट से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, 24 घंटे पहले काम करवाया गया है, सीमेंट की मात्रा काफी कम होने के कारण निर्माण कार्य सेट नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीण रामधन का कहना है कि सिर्फ रेत से प्लास्टर करके चले गए है, उसके उपर सीमेंट का घोल नहीं चढ़ाया गया है मेरे द्वारा बोलने पर कहा गया कि जहां शिकायत करना है कर दो हमारा कुछ नही बिगाड सकते। वहीं ग्रामीण चंद्रकात यादव का कहना है कि पाइप को जोड़ा नहीं गया है जिस कारण वो जमीन के बाहर निकल कर पचक चुका है ऐसे में अब उसे नल से कैसे जोडा जाएगा, ऐसा पूरे रामगढ़ का हाल है।
सम्बन्धित श्रेणियां -