हमें फॉलो करें - Facebook Twitter

शिक्षक को स्टोर का प्रभार, अधिकारी बदले पर सालों से नहीं बदला शिक्षक का प्रभार

चन्द्रकान्त पारगीर
31 October 2022 12:30 PM IST
Updated: 31 October 2022 12:32 PM IST

कोरिया। सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय में वर्षो से जमे एक शिक्षक को स्टोर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है जिनके द्वारा बड़ी अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए सचिन मिश्रा ने कलेक्टर को आवेदन देकर सहायक आयुक्त कार्यालय में लंबे समय से पदस्थ शिक्षक का उनके मूल विभाग में भेजे जाने की मांग की गयी है तथा उनका जिले से बाहर स्थानांतरण की भी मांग की गयी है।

शेयर करें Facebook Twitter WhatsApp


शिक्षक स्टोर शाखा का प्रभारी

प्राप्त शिकायत के अनुसार ं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में लगातार 22 वर्षो से संलग्न एक शिक्षक जिन्हें स्टोर शाखा का प्रभारी बनाया गया है जबकि इस पद पर लिपिकों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि आश्रम छात्रावासों के लिए प्रतिवर्ष 4 से 5 करोड रूपये की विभिन्न सामानों की खरीदी की जाती है जिसमें उक्त शिक्षक द्वारा खरीदी की पूरी कार्यवाही की जाती है जो कि गलत है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न शिक्षक का वेतन भुगतान एवं सेवा पुस्तिका संधारण आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया जाता है जबकि उनका मूल पर शिक्षक का है तो नियमानुसार शिक्षा विभाग द्वारा ही वेतन व सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाना चाहिए। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि आदिवसी विकास विभाग में संलग्न किये गये शिक्षक के 5-7 सालों के खरीदी की जॉच की जाये तो बडे भ्रष्ट्राचार का खुलासा हो सकता है साथ ही शिकायत में यह भी बताया गया है कि द्वारा एकलव्य विद्यालय पोडीडीह में अपने एक रिश्तेदार को स्टोर व अकाउंट प्रभारी बनाकर भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है। इस मामले की जॉच करते हुए अन्य जिले में पदस्थापना करने की कार्यवाही करने की मॉग कलेक्टर से की गयी है।


सम्बन्धित श्रेणियां -




















शेयर करें Facebook Twitter WhatsApp