पुस्तक यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, साहित्यकारों व कवियों ने पेश की अपनी रचनाएं, लोगो ने खासा सराहा।

![]() |
चन्द्रकान्त पारगीर
25 September 2022 15:32 PM IST
Updated: 25 September 2022 17:31 PM IST
|
कोरिया। विश्व रंग पुस्तक यात्रा कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंची, आईसेक्ट मुख्यालय में स्थानीय साहित्यकार व कवियों ने इस यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मंच को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नवीता शिवहरे ने कहा कि पुस्तकों ने कैसे मुझे मजबूत बनाया, उन्होनें उसका उदाहरण देकर बताया ।
पुस्तक यात्रा के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम
पुस्तक यात्रा के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, उपाध्यक्ष आशीष यादव प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रविन्द सिंह, पुस्तक यात्रा के संयोजक योगेश मिश्रा, आईसेक्ट कोरिया के प्रमुख नरेश सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
रचनाओं को श्रोताओं ने खूब सराहा
कार्यक्रम में साहित्यकार व कवि रुद्र प्रसाद मिश्रा ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया। आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है पूरा देश नामक कविता लोगो को सोचने का मजबूर कर दिया। वरिष्ठ कवि गीता प्रसाद नेमा ने भी अपनी कविता सुनाई। बेहतरीन कलाकार, कवि और साहित्यकार योगेश गुप्ता ने अपनी रचना से पुस्तक यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कविता पढ़ी यदि पूरा करना होगा ख्वाबो को, तो पढ़ना होगा किताबो को उन्होंने 90 के दशक को प्रदर्शित करती एक कविता तब मेरा शहर के छोटा सा गांव था सुनाई, कविता में उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कविता सुनाई। जिसे लोगो ने काफी सराहा। युवा कवि शारदा गुप्ता ने ओजस्वी कविता सर पर कफन हथेली पर जान लिए फिरते, हम अपनी मुट्ठी में तूफान लिए फिरते है सुनाकर तालियां बटोरी, सहायक उपनिरीक्षक व कवि राजीव गुप्ता ने मैं इसलिए भी तुझे लिखता हूँ इसके अलावा उन्होंने माँ पर मुझे तो तेरे चरणों मे स्वर्ग नजर आता है शीर्षक कविता सुनाई, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत मे चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, और साहित्यकारो को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुस्तक यात्रा मे काफी श्रोताओं ने पुस्तकों को दान भी दिया। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 22 सितंबर से 30 सितंबर तक आईसेक्ट के द्वारा पुस्तक यात्रा की शुरुआत की गई है। जो 25 सितंबर को बैकुंठपुर पहुंची है, पुस्तक यात्रा का यहां भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेस कांउसिल के संरक्षक चंद्रकांत पारगीर, महासचिव योगेश चंद्रा, कमलेश एक्का, आयूष नामदेव, राजू शर्मा के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
पुस्तकों ने बताया मुझे मजबूत
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष नवीता शिवहरे ने उपस्थित लोगों को कहा कि पुस्तकें उन्हेें संबल प्रदान करती है, ये समय ज्ञान का है। उन्होनें कहा कि आज के युवा गुगल पर व्यस्त है, परन्तु उन्हें पुस्तके पढ़ना चाहिए जो मजबूत बनाती है, उन्होनें बताया कि वो एक साधारण गृहणी थी उन्हे राजनीति में आना इसका कुछ भी तय नहीं था, जब नाम फाइनल हुआ और उन्हें कोरोना हो गया, इस दौरान उन्हें उनकी पति ने नगर पालिका अधिनियम लाकर पढने को दी, मैने उस पुस्तक को पढा, जिससे मेरा कांफिडेंस बढ़ा और आज मुझे उस पुस्तक से मिली सीख बेहद काम का रही है मुझे अपने आप में काफी मजबूती भी मिली है।
सम्बन्धित श्रेणियां -