हमें फॉलो करें - Facebook Twitter

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का रायपुर आगमन , आप नेता परमानंद जांगड़े एवं समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

एस.भट्टाचार्जी
17 April 2022 19:50 PM IST
Updated: 17 April 2022 19:53 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बेटा पंजाब के कोटे से उच्च सदन में पहुंचा है, ये प्रदेश के लिए बड़े ही गौरव की बात है। ड़ा संदीप पाठक मूलतः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निवासी हैं। जो अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा पहुंचे हैं।

समाचार सार
  • राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का रायपुर आगमन
  • आप नेता परमानंद जांगड़े एवं समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
शेयर करें Facebook Twitter WhatsApp


राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का रायपुर आगमन , आप नेता परमानंद जांगड़े एवं समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बेटा पंजाब के कोटे से उच्च सदन में पहुंचा है, ये प्रदेश के लिए बड़े ही गौरव की बात है। ड़ा संदीप पाठक मूलतः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निवासी हैं। जो अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा पहुंचे हैं।

जीमनी कार्यकर्ता को राज्य सभा में भेज कर आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया कीं पार्टी में मेहनत करने वाले आम कार्यकर्ता सत्ता नशीन हो सकते है। ड़ा संदीप पाठक पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का कैपेंन कर पार्टी को एतिहासिक जीत दिलाकर काफ़ी सुर्ख़ियों में आया उनको आप पार्टी ने पंजाब के कोटे से राज्य सभा में भेज कर उनको तोहफा दिया।

छत्तीसगढ़ की जनता राज्य सभा में उनके प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिलने से काफ़ी खुश है। आम आदमी पार्टी के आरंग विधानसभा क्षेत्र के आप नेता और पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े सहित आप कार्यकर्ता जितेंद्र टंडन, पवन साहू, संजय टंडन, दिनेश चतुर्वेदी, विरेंद्र बंजारे, संजय जांगड़े , रामा बंजारे, गन्नु टंडन, मोनु धृतलहरे, संतराम गायकवाड़, राजा महेश्वरी, सचिन मार्कण्डेय, अजय सोनवानी सहित करीब दर्जनो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ डॉ.संदीप पाठक का आत्मीय स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। आरंग विधानसभा से सैंकड़ों कार्यकर्ता मोटर सायकल रैली निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे के साथ अपने नेता का स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद एयर पोर्ट से रैली के रूप में रायपुर रेस्ट हाउस तक कार्यकर्ता ने एक जुटता दिखाई और केजरीवाल और डॉ.संदीप के नाम से जोरदार नारेबाजी भी की।

राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद संदीप पाठक का रायपुर अपने जंन्म भूमि पहुँचे थे। आगमन पर आप कार्यकर्ताओं में काफ़ी जोश एवं उत्साह का माहौल रहा। आप सांसद डॉक्टर संदीप पाठक के साथ प्रभारी संजीव झा एवं गोपाल राय का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया। इस अवसर पर परमानंद जांगड़े ने डॉ.संदीप पाठक को राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।


सम्बन्धित श्रेणियां -




















शेयर करें Facebook Twitter WhatsApp