दर्जनों अवैध कब्जाधारियों को वन विभाग ने वन भूमि से हटाया, नवपदस्थ डीएफओ के निेर्देश पर परिक्षेत्राधिकारी ने की कार्यवाही

![]() |
चन्द्रकान्त पारगीर
27 February 2022 19:46 PM IST
Updated: 27 February 2022 19:49 PM IST
|
मनेन्द्रगढ वनमंडल के नवपदस्थ डीएफओ लोकनाथ पटेल के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र में अवैघ कब्जधारियों पर वन विभाग ने ब़ड़ी कार्यवाही की, डीएफओ श्री पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि वनों की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य और दायित्य है, वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनेन्द्रगढ परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन के साथ उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जाधारियों को हटाना शुरू किया।
झगराखांड क्षेत्र में हटाया अतिक्रमण

रविवार की सुबह वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर कब्जा करने वालों को हटाने झगराखांड क्षेत्र में दबिश दी। बेजा कब्जा की मंशा से वन संपदा को नुकसान पहुंचाना भी पाया गया। यहां दर्जनों लोगों ने कच्चे मकान भी बना लिए थे। जिसके बाद मनेन्द्रगढ परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन ने वन अमले के साथ मौके पर पहुंच कर वन भूमि का अतिक्रमण से मुक्त कराया। हलांकि कुछ लोगों ने विरोध किया, परन्तु वन विभाग ने लोगों को उनके द्वारा किए अवैध अतिक्रमण की जानकारी देते हुए कार्यवाही कर डाली। वन अमले ने मौके से अतिक्रमण हटाया। विभागीय अधिकारी के अनुसार सामान्य धारा होने की वजह से ग्रामीणों को मुचलके पर समझाईश देकर छोड़ा दिया गया। परिक्षेत्राधिकारी ने मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया।
दर्जनों लोगों ने किया था बेजा कब्जा

मनेन्द्रगढ वनमंडल के झगराखांड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से काफी संख्या में वन भूमि पर अवैध कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई थी, कब्जाधारी पक्का का मकान और चार दिवारी बनाने में जुटे हुए थे।
पूर्व कर चुके है कार्यवाही
गौरतलब है कि पूर्व में कोरिया वनमंडल के खडगवां परिक्षेत्र में परिक्षेत्राधिकारी के पद पर रहते हुए श्री सेन ने बचरापोडी क्षेत्र में कई अतिक्रमण करने वालों से काफी बड़े क्षेत्र की वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।
सम्बन्धित श्रेणियां -