नए साल के जश्न पर होगी पुलिस की कड़ी नजर, नियमों को पालन किजीए नहीं तो पुलिस करेगी कार्यवाही

![]() |
चन्द्रकान्त पारगीर
26 December 2021 19:12 PM IST
Updated: 26 December 2021 19:14 PM IST
|
नए साल के जश्न पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैकुंठपुर के सिटी कोतवाली प्रभारी अश्विनी सिंह का कहना है कि नए साल का स्वागत करने से किसी को कोई नहीं रोक रहा है, पर शराब पीकर हुडदंग करने और वाहन चालने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी, पुलिस ऐसे लोगांे पर नजर रखेगी।
शांति व्यवस्था बनाए

साल 2021 की विदाई और नए साल 2022 के स्वागत के जश्न में किसी तरह का हुड़दंग हो, इसके लिए बैकुंठपुर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। पुलिस गश्त के साथ नव वर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी। पुलिस हुड़दंग मचाने वालों, शराब पीकर हंगामा करने वालों से सख्ती से निपटने और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी मंे है। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों में भी लगातार चेकिंग होगी।
सम्बन्धित श्रेणियां -