झमाझम हुई बारिश, उमस गर्मी से मिली राहत, धान के लिए बारिश बनी संजीवनी, खेतो में पानी भरने से रोपा होगा आसान
बैकुंठपुर 18 जुलाई। कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर बीते 10 दिन बाद जोरदार बारिश हुई। कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे खिल गए। हुए बारिश से किसानों के खेतों का बचा अब जल्दी ही पूरा हो सकेगा, वहीं बारिश धान के लिए अमृत बनकर बरसी है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाली 24 जुलाई तक हर दिन बारिश होने के आसार बजाए जा रहे है।