हमें फॉलो करें - Facebook Twitter
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सिरमौर में स्थित बलरामपुर में उन्नति का नया अध्याय पर्यटन को बढ़ावा देने कलेक्टर की नई पहल। ग्रामीण युवाओं को मिलेंगे नए रोजगार के अवसर।
छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार भूपेश बघेल की सरकार का प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने एक अनोखी पहल की है जिसके तहत गौरलाटा जो छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पहाड़ी के रूप में प्रसिद्ध जिसकी ऊंचाई लगभग 1225 मीटर है वहां पर ट्रैकिंग की शुरुआत कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ जाकर की जो मीडिया में आने के बाद यह छत्तीसगढ़ का आकर्षण का एक मुख्य बिंदु बन चुका है । दूर-दूर राज्यों से यहां ट्रैकिंग के दृष्टिकोण से लोग आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पहाड़ी पर ट्रैकिंग कर अपने इस शौक को पूरा कर रहे हैं।
Facebook Twitter WhatsApp
क्रय नियमों की अनेदखी कर लाखों की कर दी खरीदी, शिक्षकों के साथ बाबुओं और भृत्यों को अपने कार्यालय मे किया अटैच
कोरिया जिले के सोनहत के तत्कालीन बीईओ द्वारा बिना भंडार नियम का पालन किए सामग्री खरीदने व आदिवासी लिपिक को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, पीड़ित भंडार शाखा प्रभारी था उस पर नियम विरूद्ध खरीदी करने का दबाव डाला गया, जब वो उनकी नहीं माना तो समय पर आने के बाद उसे लगातार गैर हाजिर कर दिया जाता रहा, सीधे नेताओं से पकड़ रखने वाले प्रभारी बीईओ ने लिपिक के लिखित माफीनामा देने के बाद भी उसे नहीं बख्शा और उसका स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टि से भरतपुर के दूरस्थ क्षेत्र कुंवारपुर हो गया। अब पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंच गया है। तत्कालीन बीईओ ने सिर्फ शिक्षकों को अटैच किया बल्कि दूरस्थ क्षेत्र के बाबू और भृत्य को भी कार्यालय में अटैच कर नियम विरूद्ध कार्य करवाए।
Facebook Twitter WhatsApp
बड़ी मुश्किल से दिया प्रभार, अटैचमेंट का किया कमाल, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बीएलओ को कर दिया अटैच
कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के पूर्व विकासखंड प्रभारी शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने अल्प समय के कार्यकाल मे नियमो का ताक पर रखकर कई शिक्षकों को ना सिर्फ अटैच किया, बल्कि जिनका स्थानांतरण अभी नहीं हो सकता जो परिविक्षा अवधि में है उनको भी अटैच कर दिया, पहुंचविहीन क्षेत्रों के शिक्षकों को मैदानी क्षेत्र में अटैचमेंट में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, जब स्कूल शिक्षक विहीन हो गए तो ग्रामीणों ने शिकायत की, जिस पर दूसरे स्कूल के बीएलओ को शिक्षक विहीन स्कूल में अटैच कर दिया, जबकि बीएलओ को हटाने का नियम ही नही है, बीईओ साहब की पहुंच ऐसी कि प्रभार की मिली कुर्सी छोडने को तैयार नहीं थे, एक नियमित बीईओ को चार्ज नही दिया, दूसरे को एक माह का इंतजार करवाया, बाद मे कलेक्टर ने प्रभारी को एकतरफा रिलीव कर स्कूल भेजा तब जाकर चार्ज मिल पाया।
Facebook Twitter WhatsApp
सौम्य महिला समिति और अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में परिचर्चा, गोष्ठी संपन्न, विद्वानों, साहित्यप्रेमियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान
कोरिया। सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर क्षेत्र और अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी के विकास पर वृहद एक दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि की आसंदी से एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) के मेरे के साथ लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व हिंदी के विभागाध्यक्ष रामकिंकर पाण्डेय, शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के हिंदी प्राध्यापक बृजलाल साहू, आत्मानंद महाविद्यालय महलपारा बैकुण्ठपुर के प्राचार्य राजीवलोचन त्रिवेदी और हिंदी वरिष्ठ शिक्षक आदित्य नारायण मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि बनकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। हिंदी पर व्याख्यान, परिचर्चा और काव्यगोष्ठी का आयोजन दो सत्र में पूरा हुआ। इसके प्रथम सत्र में व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन हुआ। अभिव्यक्ति संस्थान की सदस्य श्रीमती तारा पांडे, सुश्री रेणुका तिर्की और सुश्री पूजा ने मां सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद आयोजन में उपस्थित हिंदी विदों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
Facebook Twitter WhatsApp
कांग्रेस में आपसी खिंचतान जारी, भाजपा में जबरदस्त उत्साह, देर रात तक चली डबरीपारा में बैठक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को जमकर कोसा
बैकुंठपुर नगरीय निकाय में मिली हार के बाद जहां कांग्रेस बैकफूट पर है, तो भाजपा में काफी उत्साह देखा जा रहा है, भाजपा कार्यकर्ता जीत के बाद जमकर आतिशबाजी के सााथ रंग गुलाल से सराबोर देखे गए। तो दूसरी ओर कांग्रेस ने बेलेट पेपर पर लगाए गए चिन्ह का प्रोटेस्ट भी किया। वहीं चुनाव के दौरान सिर्फ भाजपा में ही अंदरखाने लड़ाई नहीं थी बल्कि कांग्रेस मंे एक दूसरे को हराने की होड़ मची हुई थी, अब अध्यक्ष के चुनाव के बाद इसे लेकर पार्टी क्या कार्यवाही करती यह देखने वाली बात होगी।
Facebook Twitter WhatsApp
सूनसान वन भूमि पर बना दी तीन दुकानें, कोई नहंी आ रहा लेने,राजस्व का खसरा नक्शा लगाकर करवा दिया निर्माण कार्य को स्वीकृत
ग्राम पंचायत ने राजस्व का खसरा नक्शा लगाकर 3 तीन दुकान और शौचालय स्वीकृत कराया और उसका निर्माण वन विभाग की भूमि पर 200 मीटर अंदर जंगल में करा दिया, अब ना तो दुकान की नीलामी हो पा रही है और ना ही दुकान किराए पर कोई लेने आगे आ रहा है, बनी तीन दुकानों भी एक साईज की नहीं है, अभी निर्माण अधूरा है जंगल से छोटे छोटे पेडों को काटकर निर्माण में इनका उपयोग किया गया है। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के कुवांरपुर परिक्षेत्र के रेंजर श्री गुप्ता का कहना है कि मैने कार्यवाही करने को कहा है, हमने किसी भी प्रकार की कोई अनुमति प्रदान नहीं की है, वन विभाग की भूमि पर निर्माण गैर कानूनी है।
Facebook Twitter WhatsApp
अध्यक्ष के पद पर फंसा पेंच, भाजपा बना सकती है अध्यक्ष, आलाकमान तय करेगा अध्यक्ष का नाम, मेरा कोई पसंदीदा नहीं - अंबिका
बैकुंठपुर में नगरीय चुनाव में कांग्रेस को मिली बढ़त पर ग्रहण लग सकता है। ऐसा ही सुगबुगाहट नगर पालिका शिवपुर चरचा में भी आने लगी है, कांग्रेस में ही अध्यक्ष बनने की होड़ से कांग्रेस के अध्यक्ष बनने को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है, ऐसे में भाजपा को पूरा मौका मिलने की संभावना से इंकार नहंी किया जा सकता है, वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि पार्षद कांग्रेस के है। मेरा कोई एक पसंदीदा नहीं है जिसके लिए मै मनोनीत कर सकंू, मै इसके लिए कांग्रेस से अधिकृत भी नहीं हूं। अध्यक्ष के चयन का काम आलाकमान के हाथ में है वो जिसका नाम तय करेगें हम सब उसको मानेगें।
Facebook Twitter WhatsApp
बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में कांग्रेस का कब्जा, संसदीय सचिव अंबिका सिहदेंव की रणनीति ने दिलाई जीत
कोरिया जिले में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों में कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज कर सबको चौका दिया, कोरिया जिले के विभाजन पर जहां बड़ा विरोध था वहीं दोनों ओर कांग्रेस की सत्ता थी बावजूद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की रणनीति के दोनों नगरीय निकायों में कांग्रेस ने बाजी मारी है। मतगणना के बाद पहुंची संसदीय सचिव श्रीमति सिंहदेव का जबरदस्त स्वागत किया गया। वहीं मतगणना स्थल के बाद उनके नाम के नारे बार बार लोग लगा रहे थे। इस संबंध में संसदीय सचिव ने कहा कि ये जीत जनता की है, जीत का श्रेय मै जनता को देना चाहती हूं, क्योंकि जिस तरह से कोरिया के विभाजन को लेकर जनता को गुमराह किया गया, राजनीतिक तौर पर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की गई, उसका जवाब जनता ने दिया है, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव में गए थे और हमे जीत मिली है, मै सभी लोगों को बधाई देती हूं।
Facebook Twitter WhatsApp
प्रतियोगिता में ले जाने को लेकर विभाग ने खींचे हाथ, कलेक्टर की फटकार के बाद प्रतियोगिता में पहुंचंे खिलाड़ी, आयोजन में आर्थिक अनियमितता के लग रहे है आरोप, युवा उत्सव का मामला
राज्य सरकार ने युवा उत्सव के लिए दो माह पूर्व बजट जारी कर दिया, चुपचाप आयोजन करवाए गए, विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजन के बाद जब संभाग स्तरीय आयोजन में खिलाड़ियांे को ले जाने की बात आई तो खेल विभाग ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद इस बात की जानकारी कलेक्टर श्याम धावड़े को लगी, उन्होने खेल विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल खिलाड़ियों को अंबिकापुर ले जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद कार्यक्रम के शुरू होने के 4 घंटे बाद कोरिया जिले के खिलाड़ी अंबिकापुर पहुंच पाए। इस संबंध में खेल एवं युवा विभाग के प्रभारी अधिकारी एमआर भगत का कहना है कि राज्य सरकार से 3 लाख 50 हजार की राशि मिली थी जो विकासखंड और जिला स्तरीय आयोजन में खर्च हो गई। इसलिए उन्होने कहा था कि राशि नहीं बची है। अंबिकापुर में आयोजित संभाग स्तर के आयोजन में किसी भी खिलाड़ी की विधा नहीं छूट पाई है।
Facebook Twitter WhatsApp
मतदान को लेकर लोगों को गजब को उत्साह, स्वस्फूर्त लोग निकले मत देने कड़ाके की ठंड के बावजूद 5 बजे तक बैकुंठपुर 69.24 शिवपुर चरचा 64.63
कोरिया जिले के दोनों नगरीय निकाय नपा शिवपुर चरचा तथा नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 दिसंबर को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर लिया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी काफी संख्या मंें लोग मतदान स्थल पर पहुंचंे और मतदान में हिस्सा लिया। इस दौरान बैकुंठपुर के दो वार्र्डाे में छुटपुट तनातनी देखी गई, बाद में मामला शांत हो गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, पर्यवेक्षक एसएस पैकरा के साथ एसडीएम और पुलिस के अधिकारी पूरे दिन चरचा शिवपुर और बैकुंठपुर नपा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में निरीक्षण करते रहे।
Facebook Twitter WhatsApp
ग्रामीणों की कार्यवाही की हठ के बाद झुका प्रशासन, उप्र के चार वाहनों को जप्त कर की कार्यवाही
कोरिया जिले के कोटाडोल क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा 13 दिनों से अनिश्चितकालीन हडताल की जा रही थी इसी बीच एसडीएम की समझाईस के बाद आंदोलन समाप्त हो गया था, इसके दूसरे दिन ही फिर से कोटाडोल क्षेत्र में नेउर नदी पर पांच वाहन नदी के पास आये जिसकी जानकारी होने पर आप की नेत्री सुखवंती सिंह के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जहां ग्रामीणों ने वाहनों को रोक लिया, इसी बीच सूचना पाकर कोटाडोल टीआई तथा तहसीलदार रात्रि में मौके पर पहुंच गये और गामीणों को समझाईस दी जाने लगी लेकिन ग्रामीण कार्यवाही पर उतारू थे। अधिकारियों के समझाईस का कोई असर होता नहीं देख कर अधिकारियों ने वाहनों पर कार्यवाही के लिए तैयार हुए तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके पूर्व घंटो तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व ग्रामीण सभी वाहनों पर कार्यवाही की मॉग करने लगे जिस पर अधिकारियों को कार्यवाही करनी पडी।
Facebook Twitter WhatsApp
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया रात भर धरना, प्रशासन को जगाने तहसील कार्यालय घेरा, एसडीएम को सौपा ज्ञापन, धरना है अब भी जारी
आम आदमी पार्टी द्वारा बीते 10 दिनों से कोटाडोल में अवैध रेत उत्खनन के विरोध में जारी अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विवेक गौतम व विल्हा विधानसभा अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने हिस्सा लिया, ठंड में रात भर सभी घरना स्थल में रहे, सुबह सभी ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ तहसील कार्यालय को घेरा, और एसडीएम को ज्ञापन सौपा। वहीं अभी भी धरना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद बताए जा रहे है।
Facebook Twitter WhatsApp
कांग्रेस भाजपा के दिग्गजों का रहा जमावड़ा, स्वास्थ्य मंत्री बोले नहीं होगा कोरिया के साथ अन्याय, भाजपा बोली कांग्रेस ने प्रदेश के साथ बैकुंठपुर का रोका विकास
कोरिया जिले में मतदान के पूर्व अंतिम आमसभा में कांग्रेस भाजपा ने जमकर जोर लगाया, दोनों दलों ने प्रचार में दिग्गज नेताआंे को उतारा, कांग्रेस से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तो भाजपा ने संसदीय सीट कोरबा से चुनाव लड़ चुके ज्योतिनंद दुबे और संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मोर्चा संभाला। कांग्रेस ने जिले के विभाजन पर सफाई दी तो भाजपा ने जिले के विभाजन को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।
Facebook Twitter WhatsApp