हमें फॉलो करें - Facebook Twitter
एक्सक्लूसिव
बड़ी मुश्किल से दिया प्रभार, अटैचमेंट का किया कमाल, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बीएलओ को कर दिया अटैच
कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के पूर्व विकासखंड प्रभारी शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने अल्प समय के कार्यकाल मे नियमो का ताक पर रखकर कई शिक्षकों को ना सिर्फ अटैच किया, बल्कि जिनका स्थानांतरण अभी नहीं हो सकता जो परिविक्षा अवधि में है उनको भी अटैच कर दिया, पहुंचविहीन क्षेत्रों के शिक्षकों को मैदानी क्षेत्र में अटैचमेंट में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, जब स्कूल शिक्षक विहीन हो गए तो ग्रामीणों ने शिकायत की, जिस पर दूसरे स्कूल के बीएलओ को शिक्षक विहीन स्कूल में अटैच कर दिया, जबकि बीएलओ को हटाने का नियम ही नही है, बीईओ साहब की पहुंच ऐसी कि प्रभार की मिली कुर्सी छोडने को तैयार नहीं थे, एक नियमित बीईओ को चार्ज नही दिया, दूसरे को एक माह का इंतजार करवाया, बाद मे कलेक्टर ने प्रभारी को एकतरफा रिलीव कर स्कूल भेजा तब जाकर चार्ज मिल पाया।
Facebook Twitter WhatsApp
कलेक्टर नजरात शाखा मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एसपी ने किया मामले का खुलासा, कहा 4 आरोपी पुलिस टीम के साथ दो आरोपी की तलाश मे जुटी है पुलिस
कोरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय के नजरात शाखा से 1 करोड़ 29 लाख के 21 चेक के क्लोनिंग कर राशि निकाले जाने के मामले में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दो आरोपियों को ट्राजिट रिमांड पर पुलिस लेकर आई है, जबकि 4 आरोपी पुलिस की टीम के साथ है मुख्य दो आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। मामले में 29 लाख रू कलेक्टर कुलदीप शर्मा की तत्पर्यता से स्टेंट बैक ने रिकवर कर लिए थे। बेहद शातिराना अंदाज में साइबर क्राइम करने वालों आरोपियों ने दिल्ली में खाता खोला, मुम्बई में चेक जमा किया और पटना में पैसा निकाला। एसपी ने कहा कि उनके सर्विस कॉल में ऐसा साइबर क्राइम का यह पहला मामला है।
Facebook Twitter WhatsApp
नगर पालिका की घोर लापरवाही - एक किसान की गई जान, एक जूझ रहा मौत से, 13 दिन पूर्व पार्षद ने किया था सीएमओ से अनुरोध, पर नही की कार्यवाही
कोरिया जिले का बैकुंठपुर नगर पालिका की घोर लापरवाही से 1 निर्दोष मक्का बेचने वाले किसान की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में मौत से जूझ रहा है, वहीं मामले से बचने नगर पालिका के अधिकारी जुगत लगाने में जुटे है। इधर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने पार्षद के वाट्सअप पर पेड़ को काटेे जाने के अनुरोध दिनांक से आज दिनांक तक नगर पालिका के द्वारा की गई कार्यवाही की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वही कांग्रेस मामले पर एकदम चुप्पी साधे बैठी है, हलांकि पेड काटने की मांग करने वाले पार्षद कांग्रेस के ही है।
Facebook Twitter WhatsApp
8 महिने बाद तक भी जमा नहीं किए अभिलेख, बर्खास्त तकनिकी सहायक का मामला, एफआईआर करने निर्देश पर फाइल दबी
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर में पदस्थ रहे मनरेगा के तकनीकी सहायक अशोक बैरागी पिता भोजराज बैरागी को कार्यो सुनियोजित वित्तीय अनियमितता, जानबूझकर लापरवाही और लाखों रूपए के फर्जी भुगतान मामले मे बर्खास्त कर दिया गया, वहीं वो जिन ग्राम पंचायतों का तकनिकी सहायक के पास प्रभार था, उन ग्राम पंचायतों के अभिलेख अब तक जमा नहंी किए गए है, जबकि अभिलेख जमा नहीं करने की स्थिति में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे, मामले की फाइल बीते 7 माह से दबी हुई है। कार्यवाही से राहत पाने उसने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, परन्तु उसे राहत नहीं मिल पाई।
Facebook Twitter WhatsApp
70 चीतल पहुंचें गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, एक का पैर फ्रेक्चर,पार्क के इतिहास में पहली बार लाए गए बड़ी संख्या में चीतल
टाइगर रिर्जव घोषित करने के पूर्व वन्य जीवों को कोरिया जिले में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में लाए जाने के तहत 70 चीतल पहुंच गए, जैसे ही पार्क में स्थित चीतल बाडे़ में उन्हें उतारा गया, सभी फर्राटे भरते उछाल मारते हुए एक एक कर तेज गति से उतरे। मौके पर पार्क के डायरेक्टर श्री रामाकृष्णन, एसडीओ अनिल सिंह सहित रेंजर महेश टंडे के साथ चीतल के साथ रायपुर से आए वन्य जीवों के चिकित्सक डॉ राकेश वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अब पार्क में चीतलों की संख्या मे बढकर 100 हो चुकी है।
Facebook Twitter WhatsApp
पंचायत इंस्पेक्टर को बताकर किया जा सकता है निलंबित? मामले का पटाक्षेप करने प्रशासन बना रहा है रणनीति
कोरिया जिले के भरतपुर के पंचायत सचिव की आत्महत्या का मामला में कार्यवाही का दबाव जिला प्रशासन पर बढ़ता जा रहा है। वहीं अभी तक भाजपा को छोड़ सभी राजनैतिक दलों की कार्यवाही की मांग के साथ कर्मचारियों के साथ जिला सचिव संघ भी कार्यवाही करने मांग को लेकर आज दोपहर में ज्ञापन सौपें जाने की तैयारी कर रहा हैै। इसके लिए कल बैठक आयोजित की जा चुकी है। ऐसे में पंचायत इंस्पेक्टर पर निलंबन की गाज उन्हें बताकर गिराए जाने की तैयारी की जा रही है। ताकि कुछ हद तक मामले में जारी गतिरोध को कम किया जा सके।
Facebook Twitter WhatsApp
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया रात भर धरना, प्रशासन को जगाने तहसील कार्यालय घेरा, एसडीएम को सौपा ज्ञापन, धरना है अब भी जारी
आम आदमी पार्टी द्वारा बीते 10 दिनों से कोटाडोल में अवैध रेत उत्खनन के विरोध में जारी अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विवेक गौतम व विल्हा विधानसभा अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने हिस्सा लिया, ठंड में रात भर सभी घरना स्थल में रहे, सुबह सभी ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ तहसील कार्यालय को घेरा, और एसडीएम को ज्ञापन सौपा। वहीं अभी भी धरना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद बताए जा रहे है।
Facebook Twitter WhatsApp
कांग्रेस भाजपा ने बहिष्कार छोड़ उतर पडे चुनाव में, दोनों दलों ने बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नपा के सभी वार्डों में उतारे अपने प्रत्याशी
नगरीय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस भाजपा ने बैकुंठपुर और चरचा शिवपुर नगर पालिका के सभी वार्डो में अपने अपने उम्मीदवारों के नामांकन भर दिए। 3 दिसंबर को नामांकन के लिए कलेक्टर कार्यालय में भारी गहमीगहमी देखी गयी, कांग्रेस और भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी नामांकन की प्रक्रिया में उपस्थित रही। इससे पहले कोरिया जिले के विभाजन के पश्चात खडगवां तहसील को नये जिले एमसीबी में शामिल करने के विरोध को लेकर कोरिया बचाव मंच के समर्थन में आये विभिन्न राजनीतिक दलों ने नपा शिवपुर तथा नपा बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी परन्तु अब दोनों दल मैदान में उतर चुके है। प्रशासन द्वारा दोनांे निकाय क्षेत्र में कई लोगों का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जबरन नामांकन फार्म भराये जाने का मामला राजनीतिक मोड ले लिया और कांग्रेस व भाजपा अब अपने बहिष्कार के वायदे को तोडते हुए नगरीय निकाय चुनाव में शामिल होगी।
Facebook Twitter WhatsApp
हद हो गई- उठाकर लाए लोगों से भरवाए 16 फार्म, 22 को दिया फार्म, लोकतंत्र के पर्व में पहली बार आचार संहिता का हुआ खुला उलंघ्घन
लोकतंत्र के पर्व नगर पालिका चुनाव में जब कोई 3 दिन से नामांकन पत्र लेकर भरने कोई नहीं आ रहा था तब आज पूरे दिन आईजी की उपस्थिति में जो कुछ हुआ वैसा लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना पहले नहीं देखा गया। बहिष्कार को भंग करने निर्दलीय उम्मीदवारों केे नामांकन भरने के लिए पुलिस के साथ हर उस अमले को लगाया गया जो ऐसे लोगों को लाकर फार्म भरवाए। जिसके बाद बैकुंठपुर में 22 ने लिया और 8 ने जमा भी कर दिया और चरचा शिवपुर में 8 लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भरे। फार्म भरने वाले ज्यादातर लोगों को यह नही पता था कि उन्हें फार्म भरवाया क्यों जा रहा है।
Facebook Twitter WhatsApp
सीएम हाउस से आया मुलाकात करने की पैगाम संसदीय सचिव के नेतृत्व में कोरिया बचाव मंच के खड़गवां और बैकुंठपुर से निकले प्रतिनिधि शाम 5 बजे होगी मुख्यमंत्री से मुलाकात
कोरिया विभाजन पर मुख्यमंत्री से मिलने संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के नेतृत्व में खड़गवां और बैकुंठपुर सहित आसपास क्षेत्र के सभी राजनैतिक दल, और कई समाजिक संगठनों के प्रमुख आज सुबह निकले, सभी की मुख्यमंत्री से शाम को मुलाकात होनी है। जिसके बाद कोरिया विभाजन को लेकर चल रहे विरोध का कुछ हल निकल सकेगा। बताया जाता है कि कि 20 अक्टूबर को संसदीय सचिव श्रीमति सिंहदेव को सीएम हाउस से कोरिया विभाजन को लेकर विरोध में बैठे प्रतिनिधियों को लेकर मिलने के लिए फोन आया, जिसके बाद आज सुबह सभी निकल चुके है।
Facebook Twitter WhatsApp
रायल्टी घोटाला- जांच के लिए भेजे गए 100 में सिर्फ 7 सही 93 फर्जी आरटीआई से मिली जानकारी, जांच के लिए आए प्रमाण पत्रों पर खनिज विभाग की चुप्पी
कोरिया जिले में बीते ढाई साल में खनिज रायल्टी घोटाले में सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से चौकाने वाले तथ्य सामने आए है, चिरमिरी नगर निगम से जांच में आए 100 प्रमाण पत्र में मात्र 7 ही सही पाए गए है जबकि 93 फर्जी पाए गए है। खनिज विभाग मामले में मौन साधे बैठा है, दूसरी ओर चिरमिरी कॉलरी प्रबंधन और हसदेव कॉलरी प्रबंधन द्वारा भेजे रायल्टी चुकता प्रमाण पत्रों की जांच करने से खनिज विभाग अब दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिसके कारण घोटालेबाज मस्त है और करोड़ो रूपए के इस घोटाले के कई आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
Facebook Twitter WhatsApp
बिना शौचालय 33 छात्राएं और शिक्षिकाएं,विकलांग शौचालय की बेहद खराद दुर्दशा, बैकुंठपुर जनपद के मुरमा ग्राम पंचायत का हाल
बैकुंठपुर 19 सितंबर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के एक मीडिल स्कूल में एक भी टायलेट नहीं है, एक शौचालय की छत गिर पडी, तो शिक्षिकाओं ने स्वयं के खर्च पर शौचालय का निर्माण शुरू करवाया, वह अधूरा रह गया, वहीं यहां बना विकलांग शौचालय की तो बात ही निराली है, कहने को शौचालय है परन्तु यहां लगा कमोड उपर से लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है। यहां अध्ययरत 33 बालिकाएं व शिक्षिकाएं बेहद परेशान है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता का कहना है कि आपने बताया है कि मामले कही जानकारी लेकर व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।
Facebook Twitter WhatsApp